खनन कारोबारी की गोली मारकर हत्या, बदमाश फरार

काशीपुर, आजखबर। काशीपुर क्षेत्र में बाइक सवार बदमाशों ने एक खनन कारोबारी को उसके घर में घुसकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। हत्या की यह वारदात सीसी कैमरे में कैद है। जबकि सूचना मलने पर पुलिस ने मौेके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार काशीपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम जुड़का में खनन कारोबारी व एकता स्टोन क्रेशर के मालिक महल सिंह को आज सुबह बाइक सवार दो बदमाशों ने घर में घुसकर गोली मार दी। जिससे खनन कारोबारी महल सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी। बताया जा रहा है कि सुबह सवेरे लगभग आठ बजे बाइक सवार दो बदमाश खनन कारोबारी महल सिंह के घर आये। उस समय खनन कारोबारी व एकता स्टोन क्रेशर के मालिक महल सिंह फॉर्म हाउस के बाहर चाय पी रहे थे। इसी दौरान बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायर किए एवं फरार हो गए।
हत्या की यह घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें बदमाशों के भागने से लेकर महल सिंह के गिरने तक के सीसीटीवी फुटेज पुलिस को मिल गए हैं। हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है लेकिन हत्यारों की तलाश में पुलिस क्षेत्र की खाक छान रही है। सूूचना मिलने के बाद डीआईजी कुमाऊं नीलेश आंनद भरणे एवं एसएसपी मंजूनाथ टीसी पुलिस बल के साथ मौके पर हैं जबकि फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित कर रही थी। वहीं सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले में कनाडा का एक व्यक्ति शामिल हो सकता है जो पहले भी मृतक कारोबारी को धमकी दे चुका है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *