कार की टक्कर से शिक्षिका की मौत

नई टिहरी। चम्बा-कोटी रोड पर नैल गांव के पास कार की टक्कर से शिक्षिका मौके पर ही मौत हो गई। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार की सुबह शिक्षिका गीता रावत ने रोड किनारे अपनी कार खड़ी की और जैसे ही कार से बाहर निकली। तभी बी पुरम की तरफ से तेजी से आ रहे कार सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। जिससे शिक्षिका की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर मारने वाले कार चालक को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस के अनुसार भागीरथीपुरम निवासी गीता रावत प्राइमरी स्कूल में शिक्षिका के पद पर थीं। शव को पीएम के लिए भेजा गया है। शिक्षिका की मौत के बाद स्कूल में शोक की लहर दौड गयी है।