अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पेपर लीक के आरोपी को किया ब्लैक लिस्ट

देहरादून: उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पेपर लीक के आरोपी अभ्यर्थियों को ब्लैक लिस्ट कर दिया हैं| साथ ही उनके आयोग की परीक्षाओं में शामिल होने पर प्रतिबंध लगा दिया हैं| एसटीएफ ने अभी तक तीन भर्तियों में से करीब 400 संदिग्ध अभ्यर्थियों को चिन्हित किया हैं| इस बात की जानकारी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के अध्यक्ष जीएस मर्तोलिया ने दी हैं|

बता दें, आयोग ने स्नातक स्तरीय भर्ती की परीक्षा चार व पांच दिसंबर 2021 को कराई थी। इसके परिणाम सात अप्रैल को आए थे। इसमें 2,16,532 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिनमे से 1,46,370 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इस भर्ती का पेपर लीक होने के बाद अब तक करीब 135 संदिग्धों के मजिस्ट्रेटी बयान एसटीएफ दर्ज करवा चुकी है। इनके संपर्क के अभ्यर्थियों की जांच चल रही है।

वहीं, वन दरोगा भर्ती की परीक्षा आयोग ने 16 से 21 जुलाई 2021 को कराई थी| जिसमें 83,776 अभ्यर्थियों में से 51,961 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इस भर्ती में भी एसटीएफ अब तक करीब 129 संदिग्ध उम्मीदवारों को चिन्हित कर चूका है। 

वहीं, सचिवालय रक्षक की परीक्षा 26 सितंबर 2021 को हुई थी, जिसमें 36,533 अभ्यर्थियों में से 25,805 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसमें भी करीब 150 संदिग्ध चिन्हित हुए हैं।

Powered by the Echo RSS Plugin by CodeRevolution.